Patanjali Amla Juice uses, Benefits and Side Effects In Hindi
दोस्तों आज हम बात करेंगे पतंजलि अमला जूस के बारे में .अमला में प्रचुर मात्रा में विटामिन c पायें जाते हैं .जो की संतरे के मुकाबले बहुत ज्यादा है .आयुर्वेदिक में अमला का बहुत उपयोग किया जाता है .इसमें एंटीओक्सिडेंट के गुण पायें जाते हैं जो की cells को रिपेयर करने में मदत करता है . बढती हुई उम्र को कम करता है .जो की आपको हर टाइम जवान रखने में मदत करता है .
यह आपका रोग प्रतिरधक सकती को बढाता है .जो को आपको रोग रोकने की खमता को बढाता है .इसीलिए अमला जूस हर दिन सेवन करना बॉडी केलिए बहुत ही फायदे मंत होता है .अआप अमला का जूस घर में बनाकर पी सकते हैं जो की थोड़ी मुस्किल है इसीलिए आप पतंजलि का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की आपको बहुत ही कम दाम में मिलजायेगा .नही तो आप कुछ अमला खरीदकर घर में रख सकते हैं और रोज एक एक चबाकर खा सकते हैं .
Patanjali Amla Juice Benefits - पतंजलि अमला जूस के फायदे क्या है
पतंजलि अमला जूस में प्रचुर मात्रा में विटामिन c पाए जाते हैं ,जो की बॉडी को ditoxifie करने में मदत करता है .
ब्लड में से टोक्सिन को दूर करता है .यह cells को रिपेयर करने में मदत करता है .
स्किन में चमक लेन में मदत करता है .किसी भी टाइप का skin disease में यह लाभदायक होता है .
अमला जूस की नियमित सेवन से बिपि कण्ट्रोल होता है .बॉडी में बढे हुए cholesterol को दूर करता है .
यह ब्लड circulation को बढाता है जिसके कारण आपका हार्ट स्ट्रोंग होता है .
अमला जूस digestion system को improve करता है ,भूक भी बढाता है ,पाचनतंत्र सुधरता है ,एसिडिटी बदहजमी जैसे बीमारी से आपको राहत मिलता है ..
पेट की समस्या दूर होने के कारण आपको यदि बबासीर जैसे बीमारी ठीक होता है .
खाना खाने के बाद आलस महेसुस होना लगता है वोह भी कम होजायेगा .
यह immunity power को strong बनाने के कारण आपको normal disease होने की chances कम होजाता हैं जैसे सर्दी, गले में खराश, अपचन, खांसी, बुखार, और संक्रमण जैसी बीमारियों से दूर रखता है.
यह लीवर की कार्य खमता को बढाता है ,भूक को बढाता है ,अधिक नीद लगना को कम करता है ,मूत्र समधी समस्या को दूर करता है .
यह सरीर में अशुद्धियों को दूर करके आपको एक normal लाइफ जीने में मदत करता है .
यह मोटापे को कम करने में मदत करता है , और साथ में यह आपको फुर्तीला बनाता है .
गर्मियों के दिन इसका सेवन करने से बॉडी को ठंडक मिलती है , अधिक पसीने आने से जो समस्या होती वोह भी दूर होता है .
अमला जूस आपका दिमागी खमता को बढाता है .
आँखों की समस्या से दूर करता है जैसे ,आँखों में पानी आना ,आँख लाल होजाना ,आँखों की रोशनी कम होना जैसे बीमारी में इसका सेवन करने से आपको लाभ मिलता है .
अमला जूस आपका सुन्दरता को बढ़ाने में मदत करता है ,आपको ज्यादा दिन तक जवान रखता है ,रक्त को सुध करके आपको एक glowing skin देता है .
सरीर पर दाग धबे को कम करने में इसका इस्तेमाल किया जाता है .
कम उम्र में बाल सफदे होजाना ,ज्यादा बाल झाड़ना जैसे बीमारी में इसका सेवन किया जाता है .यदि अप इसका रेगुलर सेवन करते हैं तो आपका बाल जड़ों से मजबूत बनाता है सात में dandruf की समस्या भी दूर होता है .
बॉडीबिल्डिंग में इसका सेवन से आपकी muscle को ताकत मिलती है , विटामिन , मिनरल्स , फाइबर और कोई तरह की तत्व आपको इसका सेवन से मिलजाएगी .यह ताकत बढ़ने के साथ साथ आपका ब्लड circulation को बढाता है जो की बॉडी बिल्डिंग में बहुत जरुरी है .
सुगर की रागियों केलिए यह बहुत ही फायदे मंत माना जाता है .सरीर में सुगर की मात्रा को control करके आपका सुगर का स्तर को कमाता है .
यह एक कैंसर बिरोधी एजेंट माना जाता है इसमें antioxidant होने के कारण उएह कैंसर होने बाली जिबाणु को कम करता है .
Patanjali Amla Juice Uses-पतंजलि अमला जूस का सेवन
इसे पुरुष महिला दोनों सेवन कर सकते हैं .
20 ml अमला जूस को समभाग पानी में मिक्स करके इसका इस्तेमाल करना चाहिए .
Patanjali Amla Juice Side Effects - पतंजलि अमला जूस दुष्प्रभाव
आम तोर पर पतंजलि जूस का कोई भी साइड इफेक्ट्स नही है लिकिन आपको कुछ सब्धानी बरतने की जरुरत है जैसे -
इसे गर्भबती महिला से दूर रखें और छोटे बचे को इसे ना दे .
यदि आप देना चाहते हैं तो डॉक्टर की सलाह जरुर लीजिये .
आप इसका सेवन अधिक मात्रा में मत कीजिये कियुनकी ज्यादा लेने से आपका पेट ख़राब हो सकता है .
Patanjali Amla Juice Price - पतंजलि अमला जूस की कीमत क्या है
पतंजलि 1 लीटर अमला जूस की कीमत 100 रूपया है .जिसे आप पतंजलि स्टोर या कोई भी online स्टोर से खरीद सकते हैं .
0 Comments