जीडीपी क्या है-सकल घरेलू उत्पाद क्या है?
जीडीपी किसी भी देश का आर्थिक स्तिति मापने का उपाय है ।जीडीपी किसी भी बस्तु या सेवाओं उत्पादन का कुल कीमत एक अबधि केलिए होता है ।भारत में यह हर तीन महीने किया जाता है ।यह ध्यान देने की जरुरत है की यह सारे उत्पादन ,सेवैयाँ आपके देश के भीतर होना चाहिए ।
भारत में तीन चीज़ के ऊपर जीडीपी मापा जाता है ,एक है कृषि ,दूसरा है सर्विसेज , तीसरा है उद्योग ।यह तीन की घटने और बढ़ने के ऊपर जीडीपी निर्भर करता है ।
यह आकंड़ा देश का आर्थिक स्तिति किस स्तिति में है वह बताता है ,यदि पिछले तीन महीने में जीडीपी का ग्रोथ बड़ा है नहीं तो जीडीपी का ग्रोथ घटा है ।यह बढ़ना और कम होना पिछले तीन महीने के ऊपर निर्भर करता है ।
जीडीपी ग्रोथ कैसे मापा जाता है GDP = C + I + G + (X − M)
C =Consumption ।
I = Investment ।
G =government spending ।
X =exports ।
M =imports ।
Consumption
यह जीडीपी में बहुत बड़ा रोल निभाता है ।इसमें अधिकतर घरेलु खर्च शामिल किया जाता है ।
जैसे की किर्या, डेली रसन का खर्चा ,भोजन , चिकित्सा का खर्चा यह सारा Consumption में आता है ।
Investment
यह आपका इन्वेस्टमेंट के दर्शाता है जैसे की आप इक्विपमेंट के ऊपर कितना इन्वेस्टमेंट किये है उसका ऊपर निर्भर करता है ।जैसे की आपका न्य घर भी शामिल होता है । इसमें एक्सचेंज Product शामिल नहीं क्या जाता है ।
government spending
इसमें सर्कार ने कितना खर्चा किया है उसके ऊपर डिपेंड करता है -करमचेरियों का बेतन, सेना की सामग्री ,कुछ इन्वेस्टमेंट ,यह सारे चीज़ शामिल किया जाता है ।
exports
दूसरे देश केलिए हमारे देश से कितना सामग्री भेजा गया है ।इसमें से जितना इनकम आता है वह एक्सपोर्ट्स में ही जाता है ।
imports
वह चीज़ होता है जो बहार देश से आता है लईकिन उसमे से exports के सारे चीज़ होता कर काउंट किया जाता है ।
GDP Of India 2020
पिछले कोई सालों से इंडिया का जीडीपी ग्रोथ अच्छा था लीकन पिछले दो सालो से जीडीपी ग्रोथ रेट बहुत ही गिराबट आया है ।India का जीडीपी 2019- 6 ।0 2020 -6।9 (Assume)2021 -7।2 (Assume) ।
जीडीपी की ग्रोथ में केबल सरकार को लाभ नहीं होता है ,इससे आम जनता को भी लाभ होता है ।जीडीपी का ग्रोथ केबल सरकार के ऊपर निरभर नहीं है आम जनता यदि अच्छे तरह से
काम कार्नेगी मेहनत करेंगे तो भी जीडीपी का growth हो सकता है ।यदि आप लोगो यह जानकारी पसंद आयी है है तो शेयर जरूर करें ।
0 Comments