Colon cancer kya hai ?
आज हम यहाँ पे colon कैंसर के बारे में बात करेंगे ,colon यानी की बड़ी आंत यह हमारी आंतकी आखरी हिसा है और इसमें कैंसर कॉमन बीमारी है .कैंसर जो होता है वोह कोशिकाओं का गुच्छा होता है .जो हमारी सेल्स होती हैं ग्रोथ अनलिमिटेड हो जाती है और कैंसर बन जाती है .यह जो कैंसर है पहेले polyps से बनते हैं .
polyp कोशिकाओं का एक छोटा गुच्छा होता है ,जिसमे कैंसर changes नही आये होते हैं .आपको colon कैंसर है या नही यह जानने केलिए आपको पहेले लक्षण को समझना पड़ेगा .लक्षण की बात करें तो यदि आपका टॉयलेट जाने का बदलाब आ गया है ,आपको constipation हो रहा है ,आपके मोशन में ब्लड आ रहा है .अगर आपको वजन बिना कोसिस किये हुए घाट रहा है ,यदि आपका हीमोग्लोबिन कम होरहा है ,आपको थकान महेसुस होता है काम करके ,आपको लगातार पेट में दर्द हो रहा है .यह सारे लक्षण colon कैंसर की लक्षण हो सकते हैं .इन्ह लक्षण आपको नजर अंदाज नही करना चाहिए , आपको डॉक्टर को मिलना चाहिए .
यह colon कैंसर कियूं होता है ?कुछ चीजे होतें हैं जो डिजीज होने का probability बढ़ा देती है ,colon कैंसर का जो probability बढ़ा देने वाली factor है वो है अगर आप smoking करते हैं ,आप alcohol का सेवन करते हैं जरुरत से ज्यादा ,आप बहुत ज्यादा जंक फ़ूड का सेवन करते हैं ,अगर आपका फॅमिली हिस्ट्री में यह बीमारी है ,आपका वजन ज्यादा है ,आपका उम्र 40 से ज्यादा है ,उम्र बढ़ने के साथ यह बीमारी होने का chances बढ़ जाते हैं .कुछ पेट में inflammatory की बझे से पेट में अलसर बन जाते हैं यह भी हमारे colon कैंसर risk को बढ़ाते हैं .
यदि यह symptoms पाए जाते हैं तो आपको कुछ टेस्ट करवाना पड़ता है ,जो पहेला टेस्ट होता है वोह है colonoscopy ,इस टेस्ट में एक पतली लम्बी tube होती है जिसके एंड में एक कैमरा होता है .यह tube दुआरा हम आपका बड़ी आंत को अन्दर से देखते हैं और इसमें हमें कुछ suspicious गाँठ दिखाई देती है तो हम फिर उसका biopsy लेते हैं ,biopsy का मतलब होता है एक छोटे से टुकड़ा वो गाँठ से लेलेना .फिर वोह टुकड़ा को micro spic टेस्ट होता है की यह colon cancer है की नही .
अगर वो colon कैंसर पाए जाता है तो उसे staging करना होता है ,इसका मतलब है हामे यह पता चलता है की कैंसर कहाँ तक पहुंचा है .तो यदि सुरुआत स्टेज में पता चले तो इसका इलाज सम्भब है .
तो इलाज केलिए वो parts को operation दुआरा निकालना पड़ता है .उसका साइड में जो भी cells होता है उसे भी निकलना पड़ता है .फिर उसका आगे और पीछे का आंत को जोड़ दिया जाता है .यह laparoscopic surgery से किया जाता है .यदि आपका स्टेज बहुत आगे चला गया है तो chemotherapy किया जाता है .
यह कैंसर यदि हम सही समय पे पता चले तो यह curable बीमारी है .यह कैंसर जैसे बीमारी से हम कैसे बच सकते हैं .हामे diet अछि तरह से लेना चाहिए ,अछि डाइट का मतलब है की हमारे डाइट में जंक फ़ूड नही होना चाहिए .process carbohydrate नही लेना चाहिए जो package होक आता है जैसे की चेप्स ,biscuit इसी तरह की सामग्री से दूर रहेना चाहिए .फ्रूट्स ,vegetables ज्यादा खाना चाहिए .
और विडियो पसंद आया है तो like,share,subscribe जरुर करें .Thanks
0 Comments